Legendary Australia spinner Shane Warne feels it is about time that red balls are done away with entirely and be replaced by pink balls in Test cricket. Warne, the second-highest wicket-taker in Tests, reckons pink balls add more value and excitement to Test matches, and should replace the traditional red balls, which he thinks have become ‘pathetic’.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ये मैच डे नाईट मैच है। ये पहला मौका है जब ये दोनों टीमें गुलाबी गेंद से खेल रही है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने सभी टेस्ट मैचों में लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद को रखने की पैरवी करते हुए कहा कि लाल गेंद से गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिलती । गुलाबी गेंद दिन रात के टेस्ट में इस्तेमाल की जाती है। शेन वॉर्न ने कहा कि, मैं पिछले कुछ साल से कहता आ रहा हूं । मेरा मानना है कि सभी टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद इस्तेमाल होनी चाहिये। दिन के मैचों में भी ऐसा ही होना चाहिए।
#INDvsAUS #ShaneWarne #PinkBallTest